IND vs BAN: Mayank Agarwal, R Ashwin shines as Team India breaks 5 records in Indore |वनइंडिया हिंदी

2019-11-17 18

India completed the annihilation of Bangladesh on Day 3 at Indore by clinching the first Test by an innings and 130 runs. The Indians did not resume their innings this morning and declared at the score of 493 for 6. Mohammed Shami (4 for 31) and Ravichandran Ashwin (3 for 42) then combined to dismiss Bangladesh for 213 in 69.2 overs. India breaks 5 records in the Indore Test.

इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सीरीज के पहले टेस्ट में एक पारी और 130 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह और मजबूत कर ली है। इंदौर टेस्ट में जीत के बाद कई रिकॉर्ड बने हैं। भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे मयंक अग्रवाल ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के 25 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मयंक ने अपनी 243 रन की पारी में आठ छक्के लगाए। मयंक से पहले सिद्धू ने साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में आठ छक्के जड़े थे।

#INDvsBAN #MayankAgarwal #RAshwin #5Records